टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के मध्य पूर्ण सेवा एयरलाइन हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर-(21-SEP-2013) C.A

| Saturday, September 21, 2013
टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के मध्य पूर्ण सेवा एयरलाइन के गठन हेतु सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर 19 सितम्बर 2013 को हस्ताक्षर किए गए. प्रस्तावित नई एयरलाइन कंपनी में टाटा संस की 51 प्रतिशत और सिंगापुर एयरलाइंस की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होनी है.
इसके साथ ही टाटा समूह नई एयरलाइन के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के पास मंजूरी के लिए आवेदन किया.
प्रस्तावित एयरलाइन से संबंधित मुख्य तथ्य
प्रस्तावित एयरलाइन शुरू करने हेतु दोनों भागीदारों द्वारा 10 करोड़ डालर (620 करोड़ रुपये) का शुरुआती निवेश किया जाना है.
प्रस्तावित विमानन कंपनी के बोर्ड में शुरू में तीन सदस्य होने हैं. 
इनमें दो सदस्य टाटा संस की तरफ से नियुक्त किए जाने हैं और एक सिंगापुर एयरलाइंस की ओर से नियुक्त किया जाना है. 
बोर्ड का अध्यक्ष पद टाटा संस की तरफ से नामांकित प्रसाद मेनन द्वारा ग्रहण किया जाना है.
विदित हो कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के विदेशी निवेश संव‌र्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने मलेशिया स्थित एशिया की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन एयर एशिया के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्ताव को 6 मार्च 2013 को मंजूरी प्रदान की थी. एयर एशिया इंडिया एक संयुक्त उद्यम है, जिसमें एयर एशिया, टाटा संस और अरुण भाटिया की टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की हिस्सेदारी है. यह हिस्सेदारी 49:30:21 के अनुपात में है.
इससे पहले टाटा समूह ने ही वर्ष 1932 में देश में पहली एयरलाइन कंपनी शुरू की थी, जिसने बाद में एयर इंडिया का रूप लिया. इसके बाद नब्बे के दशक में टाटा समूह ने सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर फिर से विमानन क्षेत्र में उतरने का निर्णय किया था, लेकिन सरकारी मंजूरी नहीं मिलने के कारण ऐसा नहीं हो पाया था.




0 comments:

Post a Comment