तेलुगू फिल्म निर्माता थामारेड्डी कृष्णमूर्ति का आंध्र प्रदेश में निधन-(18-SEP-2013) C.A

| Wednesday, September 18, 2013
तेलुगू फिल्म निर्माता थामारेड्डी कृष्णमूर्ति का आंध्र प्रदेश के कोंडापुर स्थित सीआर फाउंडेशन होम में वृद्धावस्था में होने वाली परेशानियों के चलते 16 सितम्बर 2013 को निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे.
थामारेड्डी कृष्णमूर्ति के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
थामारेड्डी कृष्णमूर्ति को 'लक्ष्याधिकारी', 'बंगारू गजाउलु', 'धर्म दाता', 'जमींदार और 'डॉक्टर बाबू' जैसी तेलुगू फिल्मों के लिए जाना जाता है. 
उन्हें वर्ष 2007 में रघुपति वेंकैया पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
अपने फिल्मी करियर में उन्होंने 100 से भी अधिक तेलुगू फिल्में बनाई.
थामारेड्डी कृष्णमूर्ति ने अपना करियर थियेटर से शुरू किया था. उन्होंने अपने गृह बैनर रविंद्रा आर्ट पिक्चर्स के तहत फिल्मों का निर्माण किया.
उनके परिवार में उनके बेटे थामारेड्डी भारद्वाज हैं. थामारेड्डी भारद्वाज तेलुगू फिल्मकार हैं.
थामारेड्डी कृष्णमूर्ति का जन्म वर्ष 1920 में आंध्र प्रदेश के जिला कृष्णा स्थित गांव चिनापलापारु में हुआ था.