भारतीय पत्रकार रवि शंकर चीन के सर्वोच्च सम्मान फ्रैंडशिप पुरस्कार से सम्मानित-(30-SEP-2013) C.A

| Monday, September 30, 2013
भारतीय पत्रकार रवि शंकर को चीन के आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान के लिए विदेशी विशेषज्ञ के नाते चीन द्वारा किसी विदेशी को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान फ्रैंडशिप पुरस्कार से 29 सितम्बर 2013 को सम्मानित किया गया. चीन के उप प्रधानमंत्री मा काई ने यह पुरस्कार 20 देशों के 50 विदेशी मामलों के विशेषज्ञ पत्रकारों को प्रदान किए.
रवि शंकर से संबंधित मुख्य तथ्य
रवि शंकर चाइना डेली के अंतरराष्ट्रीय संस्करण के कार्यकारी संपादक हैं.
रवि शंकर 20 देशों के उन 50 विदेशी मामलों के विशेषज्ञ पत्रकारों में शामिल हैं जिन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया.
वह पिछले 11 वर्ष से अधिक समय से चाइना डेली के साथ जुड़े हुए हैं.
रवि शंकर आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं.
फ्रैंडशिप पुरस्कार
फ्रैंडशिप पुरस्कार चीन की सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है. इसके तहत विदेशी विशेषज्ञों को सम्मानित किया जाता है. यह एक वार्षिक पुरस्कार है. यह चीन द्वारा किसी विदेशी व्यक्ति को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है.




0 comments:

Post a Comment