भारत की दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी विश्वकप-2013 में रजत पदक जीता-(27-SEP-2013) C.A

| Friday, September 27, 2013
विश्व की तीसरे नंबर की तीरंदाज दीपिका कुमारी ने फ्रांस स्थित पेरिस में आयोजित तीरंदाजी विश्वकप-2013 में रजत पदक 22 सितम्बर 2013 को जीता. इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक कोरिया की तीरंदाज यून ओक ही और कांस्य पदक चीन की यूआनयूआन कुई ने जीता.
दीपिका कुमारी ने प्रतियोगिता के कवार्टर फाइनल में मैक्सिको की आईदा रोमन को और सेमीफाइनल में ओलंपिक रजत पदक विजेता मेक्सिको की अलेजांद्रा वेलेंशिया को पराजित किया था.
दीपिका कुमारी से संबंधित मुख्य तथ्य
• 19 वर्षीय तीरंदाज दीपिका कुमारी झारंखड की रहने वाली हैं.
इससे पहले वह वर्ष 2012 में टोकयो में और 2011 में तुर्की में आयोजित विश्वकप प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुकी हैं.
टाटा आर्चरी अकादमी की कैडेट रही दीपिका कुमारी को टाटा स्टील ने वर्ष 2013 के लंदन ओलंपिक से पूर्व अपने खेल विभाग में मैनेजर नियुक्त किया था.
भारत की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी का टाटा स्टील स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में 3 मार्च 2013 को चयन किया गया था.
दीपिका कुमारी ने वर्ष 2010 के दिल्ली कामनवेल्थ गेम्स में महिला रिकर्व इंडिविजुअल (Recurve  individual) स्पर्धा का स्वर्ण पदक और महिला रिकर्व टीम (Recurve team) स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था.
उन्होंने अमेरिका के आग्डेन में जूनियर विश्व चैपियन का खिताब जीता था.
इसके अलावा दीपिका कुमारी ने कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में अनेक पदक जीते हैं.




0 comments:

Post a Comment