साजी चेरियन, नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त-(19-SEP-2013) C.A

| Thursday, September 19, 2013
साजी चेरियन को नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक 16 सितम्बर 2013 को नियुक्त किया गया. साजी चेरियन से पहले अंजनी सिन्हा इस पद पर नियुक्त थीं.
साजी चेरियन से संबंधित मुख्य तथ्य
इस नियुक्ति से पूर्व साजी चेरियन एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज (एमसीएक्स-एसएक्स) में सूचीकरण निर्गमकर्ता सेवा के प्रमुख थे.
उन्होंने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में महाप्रबंधक के पद पर भी कार्य किया.
साजी चेरियन मद्रास स्टॉक एक्सचेंज और कोचीन स्टॉक एक्सचेंज में कार्यकारी निदेशक के पद पर भी रहे.
नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल)
नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) भारत का राष्ट्रीय स्तर का संस्थागत इलेक्ट्रॉनिक तथा पारदर्शी स्पॉट व्यापार मंच है. 
नेशनल स्पॉट एक्सचेंज ने अपने लाईव ऑपरेशंस की शुरुआत 15 अक्टूबर 2008 को की थी. वर्तमान में एनएसईएल 52 कमोडिटीज के लिए डिलीवरी आधारित स्पॉट व्यापार की सुविधा प्रदान करते हुए भारत के 16 राज्यों में संचालित है.
यह कृषि उपज के लिए मार्केटिंग क्षमता में सुधार के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए प्रयासरत है. 
एनएसईएल किसानों, ट्रेडरों, प्रोसेसरों, निर्यातकों, आयातकों, आर्बीट्रेजरों, निवेशकों तथा सामान्य जनता की कृषि विपणन, भंडारण, गोदाम रसीद वित्तपोषण आदि से संबंधित विभिन्न समस्याओं के लिए अनुकूलित समाधान प्रदान करता है.




1 comments:

Post a Comment