पैन पैसीफिक ओपन टेनिस 2013 का युगल खिताब भारत की सानिया मिर्जा ने जीता-(29-SEP-2013) C.A

| Sunday, September 29, 2013
भारत की सानिया मिर्जा ने जिंबाब्वे की कारा ब्लेक के साथ मिलकर पैन पैसीफिक ओपन टेनिस का युगल खिताब 28 सितंबर 2013 को जीत लिया. सानिया और जिंबाब्वे की कारा ब्लेक की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में अमेरिका की लिजेल ह्‌यूबर और चीनी ताइपे की हाओ चिंग चान की जोड़ी को हराया. यह मैच तोक्यो में 28 सितंबर 2013 को आयोजित किया गया. इस सत्र में सानिया मिर्जा का यह चौथा और कुल 18वां युगल खिताब है.

सानिया को मौजूदा सत्र में नियमित साझेदार की तलाश में जूझना पड़ा है। यह उनका चौथा खिताब है जो उन्होंने तीसरी जोड़ीदार के साथ जीता है. उन्होंने अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ ब्रिसबेन और दुबई में जबकि न्यू हेवन में चीन की झेंग झेई के साथ मिलकर खिताब जीता.

पैन पैसीफिक ओपन टेनिस का एकल ख़िताब 

चेक रिपब्लिक की टेनिस खिलाड़ी पेट्रा कवितोवा (Petra Kvitova) ने  जर्मनी की एंजेलिक केर्बेर (Angelique Kerber) को पराजित कर पैन पैसीफिक ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2013 का एकल ख़िताब जीत लिया. पेट्रा कवितोवा का यह इस सत्र का दूसरा और कुल 11वां ख़िताब है. उन्होंने वर्ष 2011 में विंबलडन टेनिस का खिताब जीती थीं. इस जीत के बाद पेट्रा कवितोवा को विश्व रैंकिंग में 7वां स्थान प्राप्त हुआ. 

पैन पैसीफिक ओपन टेनिस प्रतियोगिता 

पैन पैसीफिक ओपन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष जापान की राजधानी टोक्यो में वर्ष1984 से किया जा रहा है. यह केवल महिला वर्ग में ही खेला जाता है. इसकी इनामी राशि 2000000 डॉलर ($2,000,000) है.




0 comments:

Post a Comment