हिंदुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड ने पहला स्वदेशी हॉक एमके-132 विमान नौसेना को सौंपा-(25-SEP-2013) C.A

| Wednesday, September 25, 2013
हिंदुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड ने पहला स्वदेशी हॉक एमके-132 विमान नौसेना को 23 सितम्बर 2013 को बंगलौर में सौंपा. हिंदुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा नौसेना को 17 और विमान दिए जाने हैं.
हॉक एमके-132 विमान से संबंधित मुख्य तथ्य
हॉक एमके-132 विमान एडवांस्ड जेट ट्रेनरहै. 
हॉक एमके-132 विमान में दो सीटें हैं. 
यह बहुद्देश्यीय विमान है जिसमें एक रोल्स रॉयस एडोर एमके-871 इंजन लगा हुआ है.
यह विमान जमीनी हमला करने में भी सक्षम है.
विदित हो कि हिंदुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ नौसेना का 17 हॉक एमके-132 विमानों की आपूर्ति का अनुबंध है. हिंदुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड की योजना वर्ष 2013 में पांच विमान सौंपने की है जबकि शेष विमान अगले तीन वर्ष में सौंपे जाने हैं.