फिलीपींस की 23 वर्षीय मेगन यंग को मिस वर्ल्ड-2013 चुना गया-(29-SEP-2013) C.A

| Sunday, September 29, 2013
फिलीपींस की 23 वर्षीय मेगन यंग (Megan Young) को मिस वर्ल्ड-2013 (Miss World-2013) चुना गया. मिस वर्ल्ड-2013 (Miss World-2013) प्रतियोगिता का आयोजन इंडोनेशिया के बाली शहर के नासा दुआ कन्वेंशन सेंटर में 28 सितंबर 2013 को किया गया. इस प्रतियोगिता का कट्टरपंथियों द्वारा काफी विरोध किया गया. इस सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस फ्रांस मैरीन लॉरफेलिन को दूसरा जबकि  मिस घाना कैरांजर ना ओकेली शूटर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.  भारत की नवनीत कौर ढिल्लन 20 प्रतिभगियों में जगह बनाने में सफल रहीं. इस प्रतियोगिता में कुल 131 सुन्दरियों ने हिस्सा लिया था. मिस चीन यू वेनजिआ (Yu Wenxia) ने मिस वर्ल्ड 2012 का खिताब जीता था. 

यह मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का 63वां  संस्करण है. विजेताओं के  चयन के निर्णायक मंडल में ब्रिटिश टेलीविजन के कार्यकारी निर्माता एवं निर्देशक केन वारविक, मिस वर्ल्ड संगठन की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले, भारतीय मीडिया समूह बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विनीत जैन आदि शामिल थे.

मिस वर्ल्ड-2013 मेगन यंग से सम्बंधित तथ्य 
मिस वर्ल्ड-2013 मेगन यंग (Megan Young) का जन्म अमेरिकी में हुआ, तथा 10 वर्ष की आयु में वह फिलीपींस चली आईं। इस समय वह डिजिटल फिल्म निर्माण का अध्ययन कर रही हैं, तथा कई फिल्मों एवं टीवी शो में काम कर चुकी हैं. मेगन यंग ने कहा कि उनके जीवन में उनकी मां का सर्वाधिक प्रभाव है. वह दुनिया को बताना चाहती हैं कि फिलीपींस वासी मेहनती होते हैं, तथा कितनी ही विपत्ति हो, वे दूसरों की सहायता करने को तत्पर रहते हैं.

मिस वर्ल्ड और भारत 
मिस वर्ल्ड-2013 में भारत का नेतृत्व नवनीत कौर ढिल्लन ने किया. वह इसमें 20 प्रतिभगियों में जगह बनाने में सफल रहीं. मिस इंडिया वान्या मिश्रा को मिस वर्ल्ड-2012 प्रतियोगिता में 7वां स्थान मिला था. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिताओं में वेनेजुएला ने सबसे अधिक 6 बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है. भारत पांच बार इस खिताब का विजेता बना है. ऐश्वर्या राय, डायना हेडन, युक्ता मुखी और प्रियंका चोपड़ा के अलावा भारत की रीटा फारिया (मिस वर्ल्ड जीतने वाली प्रथम भारतीय) ने वर्ष 1966 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.
 
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता पहली बार वर्ष 1951 में ब्रिटेन में आयोजत की गई. वर्ष 1989 तक इसे लंदन में ही आयोजित किया जाता रहा. इसके बाद प्रतिवर्ष अलग अलग देशों में इसका आयोजन होने लगा. वर्ष 2011 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता खास थी क्योंकि इस वर्ष इस आयोजन की साठवीं सालगिरह थी.




0 comments:

Post a Comment