बीसीसीआई के पूर्व सचिव जयवंत यशवंत लेले का गुजरात में निधन-(21-SEP-2013) C.A

| Saturday, September 21, 2013
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव जयवंत यशवंत लेले का दिल का दौरा पड़ने से 19 सितम्बर 2013 को वडोदरा, गुजरात में निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे.
जयवंत यशवंत लेले के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
वर्ष 1996 में जगमोहन डालमिया के बीसीसीआई के अध्यक्ष रहते हुए जयवंत यशवंत लेले बीसीसीआई के सहायक सचिव और सचिव रहे थे. वह वर्ष 2001 तक बीसीसीआई के सचिव पद पर रहे थे.
उन्हीं के कार्यकाल में 2000 में मैच फिक्सिंग का प्रकरण सामने आया था, जिसके बाद पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन और अजय शर्मा पर आजीवन प्रतिबंध लगा जबकि अजय जडेजा और मनोज प्रभाकर पर 5-5 वर्ष का प्रतिबंध लगा था.
उन्हीं के कार्यकाल में बीसीसीआई ने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हैंसी क्रोन्ये के फिक्सिंग में शामिल होने की बात स्वीकार करने के बाद मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच हेतु जस्टिस चंद्रचूड़ आयोग बनाया था.
वह साराभाई केमिकल्स के पूर्व इंजीनियर थे और वह बड़ौदा क्रिकेट संघ के मानद सचिव रहे.
वह क्वालीफाइड अंपायर और क्लब स्तर के क्रिकेटर थे.
उनके परिवार में पत्नी, पुत्र और एक पुत्री है.



0 comments:

Post a Comment