प्रार्थना तोम्बारे और जूलिया वेलेतोवा ने आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट-2013 का युगल खिताब जीता-(22-SEP-2013) C.A

| Sunday, September 22, 2013
भारत की टेनिस खिलाड़ी प्रार्थना तोम्बारे और रूस की जूलिया वेलेतोवा की जोड़ी ने मिस्र में सम्पन्न आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट-2013 के महिला युगल वर्ग का खिताब 22 सितम्बर 2013 को जीता. प्रतियोगिता के फाइनल में प्रार्थना तोम्बारे और जूलिया वेलेतोवा की जोड़ी ने रूस की विकटोरिया बोगोस्लोवस्काया और एवेगिना स्विंतसोवा की जोड़ी को 6-1, 6-4 से पराजित किया.
इस जीत से प्रार्थना तोम्बारे और जूलिया वेलेतोवा की जोड़ी को 10 हजार डॉलर इनामी राशि प्राप्त हुई.
विदित हो कि महिला एकल वर्ग में प्रार्थना तोम्बारे को उनकी ही युगल साझेदार जूलिया वेलेतोवा ने 4-6, 2-6 से पराजित कर खिताब प्राप्त किया.
आईटीएफ महिला सर्किट (ITF Women's Circuit)
आईटीएफ महिला सर्किट पेशेवर टेनिस टूर्नामेंटों की एक श्रृंखला है. इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) द्वारा किया जाता है. यह केवल महिलाओं के लिए आयोजित की जाती है. आईटीएफ महिला सर्किट के तहत विश्व के 60 से अधिक देशों में लगभग 400 टूर्नामेंट खेले जाते हैं. इसके तहत 6 पुरस्कार राशि स्तर की प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं-10 हजार, 15 हजार, 25 हजार 50 हजार, 75 हजार 1 लाख अमेरिकी डालर.




0 comments:

Post a Comment