उपराष्ट्रपति द्वारा 'साइंस एंड टेक्नॉलोजी इन चायना–इम्प्लीकेशंस एंड लैसंस फॉर इंडिया' का विमोचन-(28-SEP-2013) C.A

| Saturday, September 28, 2013
'साइंस एंड टेक्नॉलोजी इन चायना इम्प्लीकेशंस एंड लैसंस फॉर इंडिया: महाराजाकृष्णा रसगोत्रा

भारत के उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने महाराजाकृष्णा रसगोत्रा द्वारा संपादित पुस्तक 'साइंस एंड टेक्नॉलोजी इन चायना इम्प्लीकेशंस एंड लैसंस फॉर इंडिया' (Science and Technology in China : Implications and Lessons for India) का नई दिल्ली में 27 सितंबर 2013 को विमोचन किया. 

इस पुस्तक में लेखकों ने चीन में हो रहे वैज्ञानिक शोध के बदलते स्वरूप की चर्चा की है. लेखकों का मत है कि भारत एशिया क्षेत्र में अपनी कूटनीति तथा युद्ध कौ‍शल को विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी की सहायता से प्रभावशाली बना सकता है. 

उपराष्ट्रपति ने कहा कि चीन की सामाजिक व्यवस्था और मूल्यों एवं करीबी जातीय एकरूपता की तुलना भारत की विविधता से होनी चाहिए. उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि आजकल भारत में विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा लेने में छात्र आगे नहीं आते. वर्ष 1985 में भारत तथा चीन दोनों देशों में पी.एच.डी. करने वाले छात्रों की संख्या बराबर थी, लेकिन अब चीन हमसे कहीं आगे बढ़ गया है. यह समाज के लिए एक चिंताजनक स्थिति है.