वर्ष 2013 के अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस का विषय ‘शांति के लिए शिक्षा’ रखा गया-(21-SEP-2013) C.A

| Saturday, September 21, 2013
21 सितम्बर: अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस
अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस 21 सितम्बर 2013 को विश्वभर में मनाया गया. वर्ष 2013 के अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस का विषय शांति के लिए शिक्षारखा गया. यह दिवस शांति स्थापना, खासतौर पर युद्ध और हिंसा न करने के प्रति समर्पित है.
अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस से संबंधित मुख्य तथ्य
यह दिन विश्व शांति को समर्पित होता है और विशेष रूप से युद्ध और हिंसा खत्म करने तथा युद्धरत क्षेत्रों में अस्थाई संघर्ष विराम कराने और मानवीय राहत पहुंचाने की जरूरत को रेखांकित करता है. 
• 2013
में पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस को शांति और शिक्षा के लिए समर्पित किया है जो कि युद्ध आशंकाओं को कम करने का एक एहतियाती उपाय है.
अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पहली बार वर्ष 1982 में मनाया गया था जिसे कई देशों, राजनीतिक समूहों, सैन्य समूहों और आम लोगों ने मान्यता प्रदान की. 
वर्ष 1981 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ब्रिटेन और कोस्टा रिका द्वारा रखे गए एक प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी. इस प्रस्ताव में कहा गया था कि प्रत्येक वर्ष 21 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जाना चाहिए जिसका उद्देश्य शांति के आदर्शों को मजबूत करना हो.




0 comments:

Post a Comment