संपूरक और वैकल्पिक चिकित्सा में उत्कृष्टता के लिए डॉ. रोजर्स पुरस्कार 2013 हेतु सुनीता वोहरा का चयन-(28-SEP-2013) C.A

| Saturday, September 28, 2013
संपूरक और वैकल्पिक चिकित्सा में उत्कृष्टता के लिए डॉ. रोजर्स पुरस्कार 2013 हेतु  भारतीय मूल की वैज्ञानिक सुनीता वोहरा का चयन किया गया. इसकी घोषणा 26 सितंबर 2013 को की गई. 

सुनीता वोहरा से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
डॉ. सुनीता वोहरा अलबर्टा विश्वविद्यालय में कनाडा की पहली शैक्षिक बाल चिकित्सा एवं एकीकृत चिकित्सा कार्यक्रम, केयर (CARE, संपूरक और वैकल्पिक अनुसंधान एवं शिक्षा, Complementary and Alternative Research and Education) की संस्थापक निदेशक हैं.

संपूरक और वैकल्पिक चिकित्सा में उत्कृष्टता के लिए डॉ. रोजर्स पुरस्कार 
संपूरक और वैकल्पिक चिकित्सा में उत्कृष्टता के लिए डॉ. रोजर्स पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2007 में की गई थी. यह पुरस्कार प्रति दो वर्ष बाद दिया जाता है.  इसमें विजेता को पुरस्कार स्वरूप 250000 डॉलर ($250,000) की नकद राशि प्रदान की जाती है. डॉ. रोजर्स पुरस्कार स्वास्थ्य देखभाल के लिए संपूरक और वैकल्पिक चिकित्सा के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालता है. यह पुरस्कार वैंकूवर के लोटे और जॉन हेच मेमोरियल फाउंडेशन (Vancouver's Lotte and John Hecht Memorial Foundation) द्वारा वित्त पोषित है. डॉ. रोजर्स पुरस्कार उत्तरी अमेरिका में अपनी तरह का सबसे बड़ा पुरस्कार है.

पूर्व विजेताओं की सूची 
डॉ. एलेस्टर कनिंघम (Dr. Alastair Cunningham, 2007)
डॉ. अबे ऑफर (Dr. Abe Hoffer, 2007)
डॉ. हैल गुन (Dr. Hal Gunn, 2009)
डॉ. बद्री रिखि (Dr. Badri (Bud) Rickhi, 2009)
डॉ. मर्जा वेर्होफ़   (Dr. Marja Verhoef ,2011)