टोनी एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली-(19-SEP-2013) C.A

| Thursday, September 19, 2013
टोनी एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ 18 सितम्बर 2013 को ली. वह ऑस्ट्रेलिया के 28वें प्रधानमंत्री हैं. शपथ कैनबरा में गवर्नमेंट हाउस में गवर्नर जनरल क्वेंटिन ने दिलाई. टोनी एबॉट के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी ने 7 सितम्बर 2013 को हुए चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री केविड रुड के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी को पराजित किया था.
इसके साथ ही वारेन ट्रस को उपप्रधानमंत्री और अधोसंरचना व क्षेत्रीय विकास मंत्री तथा जूली बिशप को विदेश मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. कुल 18 कैबिनेट मंत्रियों, 11 मंत्रियों और 12 संसदीय सचिवों ने शपथ ली.
टोनी एबॉट से संबंधित मुख्य तथ्य
वह लिबरल पार्टी और मुख्य विपक्षी लिबरल नेशनल गठबंधन के नेता हैं.
वह 1 दिसम्बर 2009 को विपक्ष के नेता बने.
वह वर्ष 2001 से 2007 तक जॉन हावर्ड के नेतृत्व वाली सरकार में रोजगार और स्वास्थ्य मंत्री रहे.
वर्ष 1994 टोनी एबॉट वार्रिन्गाह संसदीय क्षेत्र से संसद के सदस्य निर्वाचित हुए.
वर्ष 1993 से 1994 तक संसद के सदस्य निर्वाचित होने से पहले वह संवैधानिक राजतंत्र के लिए ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी निदेशक (Executive Director of Australians for Constitutional Monarchy) रहे.
वर्ष 1990 से 1993 तक टोनी एबॉट विपक्ष के नेता डॉ जॉन हेव्सन के प्रेस सचिव और राजनीतिक सलाहकार रहे. इससे पहले वह एक पत्रकार थे. वह 'द बुलेटिन' और 'द ऑस्ट्रेलियन' में फीचर लेखक के रूप में लिखते थे.
उन्होंने सिडनी विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और कानून में स्नातक किया.
टोनी एबॉट का जन्म इंग्लैड में वर्ष 1957 में हुआ था. उनकी मां ऑस्ट्रेलियाई और पिता अंग्रेज थे.




1 comments:

Post a Comment