इंडिया इंटरनेशनल फेब्रिक एक्पो- कोलंबो 2013 सम्पन्न-(11-SEP-2013) C.A

| Wednesday, September 11, 2013
भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडिया इंटरनेशनल फेब्रिक एक्पो-कोलंबों 2013, 10 सितम्बर 2013 को सम्पन्न हुआ. इसका आयोजन देश के विकेन्द्रीयकृत पावनलुम क्षेत्र द्वारा वस्त्र निर्माताओं के व्यावसाय एवं निर्यातकों को गति प्रदान करने के लिए वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 1955 में गठित पावरलूम विकास एवं निर्यात संबर्धन परिषद (पीडीईएक्ससीआईएल) द्वारा किया गया.
इंडिया इंटरनेशनल फेब्रिक एक्पोकोलंबो 2013 (आईआईईएफ 2013) से संबंधित मुख्य तथ्य
श्रीलंका सरकार के आर्थिक विकास मंत्री माननीय बासिल राजा पक्शा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने होटल गलादारी, कोलंबो में आईआईईएफ 2013 सम्मेलन का ऑपचारिक उद्घाटन किया. 
उद्घाटन कार्यक्रम में हैण्डलूम, पावनलूम और वस्त्र एवं व्यापार संवर्द्धन के क्षेत्र में दोनों सरकारों के संबंधित सचिवों ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए. 
इसे 8-10 सितम्बर 2013 के दौरान श्रीलंका के होटल गलादारी में इंडिया इंटरनेशनल फेब्रिक एक्पोकोलंबो 2013 (आईआईईएफ 2013) बैनर तले आयोजित किया गया. 
यहां भारत के सभी हिस्सों से आये 53 अग्रणी वस्त्र निर्माताओं ने सभी किस्म के कपड़े से निर्मित वस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई.
समारोह के दौरान प्रदर्शनी स्थल पर 9 सितम्बर 2013 को विशाल फैशन शो का भी आयोजन किया गया. जिसमें दोनों देशों के उच्चाधिकारी तथा श्रीलंका के वस्त्र निर्माताओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
श्रीलंका के उद्योग एवं वाणिज्य सचिव द्वारा 10 सितम्बर 2013 को पीडीईएक्ससीआईएल के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया और व्यापार एवं संयुक्त उपक्रमों के संबंध में विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया.
इसके दौरान 10 सितम्बर 2013 को 1900 अग्रणी वस्त्र निर्माताओं, थोक बिक्रेताओं की बैठक आयोजित हुई.




0 comments:

Post a Comment