भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक इंदिरा तलवानी मेसाचुसेट्स में अमेरिकी जिला न्यायाधीश पद हेतु नामित-(27-SEP-2013) C.A

| Friday, September 27, 2013
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक इंदिरा तलवानी को मेसाचुसेट्स में अमेरिकी जिला न्यायाधीश पद के लिए नामित किया. इंदिरा तलवानी दक्षिण एशिया की ऐसी तीसरी नागरिक हैं, जिन्हें बराक ओबामा ने प्रमुख पद के लिए नामित किया है. नाम को मंजूरी मिल जाने पर इंदिरा तलवानी फर्स्ट सर्किट में पहली दक्षिण एशियाई न्यायाधीश होंगी. इससे पहले ओबामा ने कैलीफोर्निया में अमेरिकी जिला न्यायाधीश के पद के लिए विन्स छाबरिया को नामित किया था. उन्होंने इलिनोइस में जिला न्यायाधीश के पद के लिए मनीष शाह को नामित किया था, जो राष्ट्रपति का गृहराज्य है.

इंदिरा तलवानी से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
वर्ष 1999 में सीगेल रॉयटमेन एलएलपी में काम शुरू करने से पहले इंदिरा तलवानी सनफ्रांसिस्को की कानून कंपनी एल्टशुलर बेर्जन एलएलपी में 1996 से 1999 तक साझेदार थीं. इसी कंपनी में वह 1989 से 1995 तक सहयोगी थीं. उन्होंने अपना कानूनी कॅरियर कैलीफोर्निया के अमेरिकी जिला न्यायाधीश स्टेनले ए वीगेल के कानून लिपिक के रूप में 1988 में शुरू किया था.

बोस्टन में वह राज्य और संघीय सुनवाई अदालतों तथा अपीली स्तर पर असैन्य अभियोग से संबंधित कार्य देखती हैं.