वर्ष 2011 हेतु विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कारों और राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कारों का वितरण किया गया-(19-SEP-2013) C.A

| Thursday, September 19, 2013
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री सीस राम ओला ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में वर्ष 2011 के लिए विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कारों और राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कारों का वितरण 18 सितम्बर 2013 को किया.
वर्ष 2011 के लिए 28 विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कारों को 116 विजेताओं ने साझा किया. इस वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कारों के विभिन्न वर्गों में 63 विजेता और 35 उप विजेता रहे. वर्ष 2011 के कामकाज के आधार पर विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कारों हेतु 194 और राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कारों हेतु 116 आवेदन प्राप्त हुए थे.


 विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार और राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार
विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार (वीआरपी) को पहले श्रम वीर राष्ट्रीय पुरस्कार के नाम से जाना जाता था. 
विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार और राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रदान किए जाते हैं.
वर्ष 1965 में विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कारों और राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कारों की शुरूआत की गई.
इन पुरस्कारों का उद्देश्य उन अच्छे कर्मियों और औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहित करना है, जो दुर्घटनाएं रोकने और औद्योगिक सुरक्षा (व्यावसायिक) उपायों को बढ़ावा देने और समान रूप से प्रबंधन और श्रमिक दोनों के हितों को बढ़ावा देने के लिए कार्य करते हैं.
विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार (वीआरपी) तीन श्रेणियों में दिया जाता है- 
         i.
वर्ग '' का पुरस्कार 5 व्यक्तियों को दिया जाता है, प्रत्येक को 75 हजार रुपये दिए जाते हैं.
        ii.
वर्ग 'बी' का पुरस्कार 8 व्यक्तियों को दिया जाता है, प्रत्येक को 50 हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त होता है.
       iii.
वर्ग 'सी' का पुरस्कार 15 व्यक्तियों को दिया जाता है, इसके तहत प्रत्येक को 25 हजार रुपये दिए जाते हैं.



0 comments:

Post a Comment