नेल्सन मंडेला को ह्यूमैनिटेरिअन अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया-(26-SEP-2013) C.A

| Thursday, September 26, 2013
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को ह्यूमैनिटेरिअन अचीवमेंट पुरस्कार (Humanitarian Achievement Award) से 22 सितम्बर 2013 को न्यूयॉर्क, अमेरिका में सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार दक्षिण-दक्षिण सहयोग और उसके सतत विकास में योगदान देने हेतु साउथ-साउथ पुरस्कार समारोह के दौरान दिया गया.
नेल्सन मंडेला गंभीर रूप से बीमार हैं, इसी कारण से उनके स्थान पर उनकी बेटियों जिंदजी मंडेला औऱ जोसिना मकेल ने यह पुरस्कार ग्रहण किया.
साउथ-साउथ पुरस्कार 2013 का आयोजन इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू), संयुक्त राष्ट्र लोक प्रशासन नेटवर्क (UNPAN), सतत विकास के लिए दक्षिण दक्षिण संचालन समिति (SS-SCSD) और साउथ-साउथ कोऑपरेशन के अंतरराष्ट्रीय संगठन (IOSSC) ने किया.
नेल्सन मंडेला से संबंधित मुख्य तथ्य
नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने थे.
नेल्सन मंडेला 10 मई 1994 से 14 जून 1999 तक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रहे.
मंडेला को देश में प्यार से मदीबा के नाम से जाना जाता है. यह उनके कबीले का नाम है.
उन्होंने अश्वेतों को उनका अधिकार दिलवाने हेतु वर्ष 1991 में कनवेंशन फॉर ए डेमोक्रेटिक साउथ अफ़्रीका (कोडसा)  का गठन किया, जो देश के संविधान में आवश्यक परिवर्तन करने वाली थी. 
इस उत्कृष्ट कार्य के लिए ही वर्ष 1993 में नेल्सन मंडेला और डी क्लार्क दोनों को संयुक्त रूप से शान्ति के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया.
नेल्सन मंडेला वर्ष 1991-97 तक अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष रहे.
वर्ष 1990 में भारत सरकार की ओर से नेल्सन मंडेला को भारत-रत्न पुरस्कार दिया गया.
नेल्सन मंडेला ने अपने लोगों को क़ानूनी लड़ाई लड़ने हेतु वर्ष 1952 में एक क़ानूनी फ़र्म की स्थापना की. कुछ ही समय में उनकी फ़र्म देश की 'पहली अश्वेतों' द्वारा चलाई जा रही फ़र्म हो गई.
नेल्सन मंडेला महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के विरोध में आंदोलन किया.
वर्ष 1951 में नेल्सन मंडेला को 'यूथ कांग्रेस' का अध्यक्ष चुना गया था.
नेल्सन रोहिल्हाला मंडेला का जन्म मबासा नदी के किनारे ट्रांस्की के मवेजों गाँव में 18 जुलाई 1918 को हुआ था.




0 comments:

Post a Comment