केंद्र ने हैदराबाद के नि‍कट सूचना प्रौद्योगि‍की नि‍वेश क्षेत्र की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी-(21-SEP-2013) C.A

| Saturday, September 21, 2013
केंद्र सरकार की आर्थि‍क मामलों की मंत्रि‍मंडल समि‍ति‍ ने हैदराबाद के नि‍कट सूचना प्रौद्योगि‍की नि‍वेश क्षेत्र (आईटीआईआर) की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी 20 सितम्बर 2013 को दी. इस क्षेत्र में 2.19 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाना है.
इस परियोजना से संबंधित मुख्य तथ्य
सूचना प्रौद्योगि‍की/ सूचना प्रौद्योगि‍की से जुड़ी सेवा क्षेत्र से संबद्ध 1.18 लाख करोड़ नि‍वेश आना है तथा 1.01 लाख करोड़ रुपए का नि‍वेश इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरिंग क्षेत्र से आना है. 
इस क्षेत्र में 2.19 लाख करोड़ रुपये का निवेश होना है और इससे 15 लाख प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने हैं.
सड़क परि‍वहन तथा राजमार्ग मंत्रालय, शहरी वि‍कास मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय द्वारा इस संबंध में विस्तृत संभावना अध्ययन की शुरूआत की जानी है.
मुख्य नि‍वेश सार्वजनि‍क नि‍जी भागीदारी से होना है. भारत सरकार ने तीन रेडि‍यल रोड तथा फलकनुमा से शमशाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक मेट्रो रेल के विस्तार का प्रस्ताव कि‍या. इस पर 3275 करोड़ रुपए की लागत आनी है.
आईटीआईआर से 14.8 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार तथा 55.9 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होना है.




0 comments:

Post a Comment