आरबीआई के गवर्नर रघुराम गोबिंद राजन को ड्यूश बैंक प्राइज फॉर फाइनेंसियल इकोनॉमिक्स 2013-(28-SEP-2013) C.A

| Saturday, September 28, 2013
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम गोबिंद राजन को ड्यूश बैंक प्राइज फॉर फाइनेंसियल इकोनॉमिक्स 2013 (Deutsche Bank Prize for Financial Economics 2013) से 26 सितम्बर 2013 को सम्मानित किया गया. ड्यूश बैंक के सह-अध्यक्ष ज्यूररजेन फिशेन ने रघुराम गोबिंद राजन को यह पुरस्कार प्रदान किया. उन्हें यह पुरस्कार विश्वभर की वित्तीय और सूक्ष्म-आर्थिक नीतियों को प्रभावित करने वाले मौलिक अनुसंधान के लिए दिया गया.
ड्यूश बैंक प्राइज फॉर फाइनेंसियल इकोनॉमिक्स
यह पुरस्कार ड्यूश बैंक डोनेशन फंड द्वारा दिया जाता है. 
इसके तहत 50000 यूरो की राशि दी जाती है. 
सेंटर फॉर फाइनैंशियल स्टडीज फ्रैंकफर्ट के गेटे विश्वविद्यालय, साथ मिलकर द्विवार्षिक आधार पर पुरस्कार देता है.
रघुराम गोबिंद राजन से सम्बंधित तथ्य
डॉक्टर रघुराम गोबिंद राजन को तीन वर्ष के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किया गया था. उन्होंने 4 सितम्बर 2013 को यह पद ग्रहण किया.
डॉक्टर रघुराम गोबिंद राजन भारतीय रिजर्व बैंक के दुसरे ऐसे गवर्नर बने जो कि सिविल सेवा से नहीं हैं. इससे पहले बिमल जालान ऐसे गवर्नर बने थे जो कि सिविल सेवा से नहीं थे.
रघुराम गोबिंद राजन प्रधानमंत्री के मानद आर्थिक सलाहकार भी रहे हैं.
रघुराम गोबिंद राजन को अगस्त 2012 में कौशिक बसु के स्थान पर वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया था.
रघुराम गोबिंद राजन की पुस्तक- फ़ॉल्ट लाइंस: हाउ हिडेन फ्रैक्चर स्टिल थ्रेटेन द वर्ल्ड वर्ष 2010 में प्रकाशित हुई थी.
सितम्बर 2003 से जनवरी 2007 तक वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में सबसे युवा आर्थिक सलाहकार और अनुसंधान निदेशक (मुख्य अर्थशास्त्री) थे.
रघुराम गोबिंद राजन ने वर्ष 2005 में ही ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस की भविष्यवाणी की थी, जिसने वर्ष 2008 में दस्तक दी थी.
रघुराम गोबिंद राजन की पुस्तक, ‘सेविंग कैपिटलिस्म फ्रॉम कैपिटलिस्टवर्ष 2004 में प्रकाशित हुई. इसके सह लेखक प्रोफेसर लुईगी जिन्गैल्स थे.
रघुराम राजन को वर्ष 2003 के अमेरिकेन फाइनेंस एसोसिएशन द्वारा दिए जाने वाले फिशर ब्लैक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. यह सम्मान 40 से कम उम्र के अर्थशास्त्री के वित्तीय सिद्धांत और अभ्यास में योगदान के लिए दिया जाता है.