फ्रांस के गाइल्स सिमोन ने मोसेल ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2013 का खिताब जीता-(24-SEP-20130 C.A

| Tuesday, September 24, 2013
फ्रांस के गाइल्स सिमोन ने फ्रांस के मेट्ज़ में आयोजित मोसेल ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2013 का खिताब 22 सितम्बर 2013 को जीता. गाइल्स सिमोन ने दूसरी बार मोसेल ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है, इससे पहले वर्ष 2010 में उन्होंने यह खिताब जीता था.
वर्ष 2013 की इस प्रतियोगिता के फाइनल में गाइल्स सिमोन ने वर्ष 2011 और वर्ष 2012 के चैंपियन फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को 6-4, 6-3 से पराजित किया. इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गाइल्स सिमोन ने निकोलस माहूत को 6-3, 7-6 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था.
गाइल्स सिमोन से संबंधित मुख्य तथ्य
यह उनके करियर का 11वां एटीपी खिताब है. 
ओपन एरा में वह एटीपी खिताब के मामले में फ्रांस के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं. 
गाइल्स सिमोन के अलावा फ्रांस के ही गाय फोर्गेट ने 11 एटीपी खिताब जीते हैं. वर्ष 1968 (ओपन एरा) के बाद से यानिक नोह ने फ्रांस के लिए सबसे अधिक 23 एटीपी खिताब अपने नाम किए हैं.

Who: गाइल्स सिमोन
Where: मेट्ज़, फ्रांस
What: मोसेल ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2013 का खिताब जीता
When: 22 सितम्बर 2013
Why: प्रतियोगिता के फाइनल में जो विल्फ्रेड सोंगा को पराजित किया


0 comments:

Post a Comment