कुश्ती को वर्ष 2020 में टोक्यो में आयोजित होने वाले
ओलंपिक में शामिल करने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय अर्जेंटीना के
ब्यूनसआयर्स में 8 सितंबर 2013 को आयोजित आईओसी के 125वें सत्र की बैठक में लिया गया.
बेसबाल/सॉफ्टबाल, कुश्ती और
स्क्वॉश में से किसी एक खेल का चयन किया जाना था. फैसला वोटिंग से किया गया जिसमें
कुश्ती को कुल 95 मतों में
से 49 मत मिले.
बेसबॉल और सॉफ्टबाल की सामूहिक दावेदारी ने 24 मत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया
जबकि स्क्वाश को 22 मत मिले.
परिणाम स्वरूप कुश्ती को वर्ष 2020 टोक्यो ओलंपिक और वर्ष 2024 ओलंपिक का हिस्सा बनना तय हो गया है.
विदित हो कि कुश्ती को इस फरवरी 2013 में 15 सदस्यीय आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने ओलंपिक कार्यक्रम से बाहर कर दिया था लेकिन इसकी काफी आलोचना हुई थी.
परिणाम स्वरूप कुश्ती को वर्ष 2020 टोक्यो ओलंपिक और वर्ष 2024 ओलंपिक का हिस्सा बनना तय हो गया है.
विदित हो कि कुश्ती को इस फरवरी 2013 में 15 सदस्यीय आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने ओलंपिक कार्यक्रम से बाहर कर दिया था लेकिन इसकी काफी आलोचना हुई थी.
0 comments:
Post a Comment