ब्रिटिश भारतीय उद्योगपति श्रीचंद एवं गोपीचंद हिंदुजा लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित-(10-SEP-2013) C.A

| Tuesday, September 10, 2013
ब्रिटिश भारतीय उद्योगपति श्रीचंद एवं गोपीचंद हिंदुजा को ब्रिटेन में उनकी उपलब्धि के लिए आजीवन पुरस्कार (Lifetime Achievement Award) 6 सितंबर 2013 को प्रदान किया गया. उन्हें यह पुरस्कार ब्रिटेन में एशियाई समुदाय में उनके योगदान के लिए दिया गया. वार्षिक एशियन एचीवर्स अवॉर्ड (Asian Achievers Awards) समारोह में अमेरिकी नागरिक अधिकार कार्यकर्ता जेसे जैक्सन ने यह पुरस्कार प्रदान किए.
 
हिंदुजा बंधुओं ने कहा, हमारा धर्म व कर्तव्य ब्रिटेन में एशियाई समुदाय की सर्वश्रेष्ठ सेवा करना है. अवॉर्ड के लिए बनी समिति के अध्यक्ष लार्ड नवनीत ढोलकिया थे. 
इस पुरस्कार के लिए हिंदुजा बंधुओं के साथ-साथ वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन तथा भारत में जन्मे 102 वर्षीय धावक फौजासिंह को नामांकित किया गया था. 

यह पुरस्कार ब्रिटेन में स्थित गुजरात समाचार तथा एशियन वायस के प्रकाशक एबीपीएल समूह दिया जाता है. यह समूह यहां रहने वाले दक्षिण एशियाई नागरिकों की उपलब्धियों पर उन्हें सम्मानित करने के लिए 13 वर्ष से यह पुरस्कार प्रदान कर रहा है.




0 comments:

Post a Comment