मलाला यूसुफजई और हैरी बेलाफोंटे को एंबेसेडर ऑफ कंसाइंस पुरस्कार 2013-(18-SEP-2013) C.A

| Wednesday, September 18, 2013
पाकिस्तान की किशोरी और मानवाधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई और अमेरिकी गायक तथा मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय कार्यकर्ता हैरी बेलाफोंटे को संयुक्त रूप से एमनेस्टी इंटरनेशनल के एंबेसेडर ऑफ कंसाइंस पुरस्कार 2013 से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार आयरलैंड के डब्लिन में मैनसन हाउस में आयोजित समारोह में गायक बोनो और लेखिका अजर नफीसी ने प्रदान किया.
एंबेसेडर ऑफ कंसाइंस पुरस्कार
एंबेसेडर ऑफ कंसाइंस अवार्ड मानवाधिकार क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है, जो उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जो अपने जीवन के उदाहरणों से मानवाधिकार को बढ़ावा देते हैं और मानवाधिकार के लिए काम करते हैं. सबसे हालिया में यह पुरस्कार वर्ष 2009 में म्यामांर में विपक्षी पार्टी नेशनल लीग फोर डेमोक्रेसी की नेता आंग सान सू की को दिया गया था.
वर्ष 2003 में यह पुरस्कार चेक नाटककार वैकलाव हैवल को, वर्ष 2004 में आयरलैंड की पूर्व राष्ट्रपति मैरी रॉबिनसन और ग्वाटेमाला की वकील और महिला अधिकार कार्यकर्ता हिल्डा मोरेल्स ट्रजीलो को, वर्ष 2005 में यू2 और उसके बैंड मैनेजर पॉल मैकगिनेज़ को, वर्ष 2006 में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को, वर्ष 2008 में ब्रिटिश संगीतकार पीटर गैबरियल को दिया गया था.
मलाला यूसुफजई से संबंधित मुख्य तथ्य
वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 10 नवंबर को मलाला यूसुफजई दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी.
मलाला यूसुफजई को उसकी बहादुरी और स्वात की प्रतिकूल परिस्थितियों में महिलाओं की शिक्षा के लिए आवाज उठाने हेतु व‌र्ल्ड पीस एंड प्रॉस्पेरिटी फाउंडेशन के वीरता पुरस्कार से 19 नवंबर 2012 को सम्मानित किया गया.
• 9
अक्टूबर 2012 को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तालिबान के आतंकियों ने मलाला यूसुफजई के सिर में गोली मार दी थी.
मलाला यूसुफजई को फ्रांस के सिमोन डी बेवॉर पुरस्कार से 9 जनवरी 2013 को सम्मानित किया गया.
वह बीबीसी के लिए ऊर्दू डायरी लिखने के कारण चर्चा में आई थीं.




0 comments:

Post a Comment