केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बढ़ते
चालू खाते के घाटे को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 17 सितंबर 2013 को प्रमुख रूप से आयात की जाने
वाली कमोडिटी सोने पर आयात शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया.
सरकार के द्वारा उठाया गया
महत्वपूर्ण कदम चालू खाते के घाटे को कम करने के साथ-साथ आभूषण व्यापार मे जुड़े
लोगों के हितों की भी सुरक्षित रखा जा सकेगा.
विदित हो कि सोने के आयात शुल्क
में समय-समय पर बढ़ोत्तरी की जाती रही है. पिछले महीने अर्थात, 13 अगस्त
2013 को भी सोने, चांदी के जेवरात पर सीमा शुल्क को 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया गया था।
इससे पूर्व 17 जनवरी 2012 को स्टेबन्डजर्ड सोने (बिस्किट)
पर सीमा शुल्क़ 2 प्रतिशत था, जिसे 2012-13 के बजट में बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया गया था। 21 जनवरी 2013 को इसे 6 प्रतिशत और उसके बाद 5 जून 2013 को 8 प्रतिशत किया गया। सोने के
साथ-साथ प्लेसटिनम पर भी सीमा शुल्क बढ़ जाता है।
0 comments:
Post a Comment