लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक ने यूएस ओपन टेनिस प्रतियोगिता-2013 का पुरुष युगल खिताब जीता-(09-SEP-2013) CURRENT affair

| Monday, September 9, 2013
भारत के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने यूएस ओपन टेनिस प्रतियोगिता- 2013 का पुरुष युगल खिताब 8 सितंबर 2013 को जीत लिया. इन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया और ब्राजील के ब्रुनो सोअरेस को सीधे सेटो में 6-1, 6-3 से पराजित किया. यह फाइनल अमेरिका के एर्थर ऐश स्टेडियम में खेला गया.  

लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक ने सेमीफाइनल में ब्रायन बंधुओं माइक व बॉब को हराया था. विश्व रैंकिग में ब्रायन बंधुओं माइक व बॉब की जोड़ी को प्रथम स्थान एवं एलेक्जेंडर पेया और ब्रुनो सोअरेस की जोड़ी को दूसरा स्थान प्राप्त है जबकि लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी को चौथे स्थान पर है.

पेस और स्टेपानेक का एक जोड़ी के तौर पर यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. दोनों ने वर्ष 2012 का  ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता जीते थे.
 
लिएंडर पेस से सम्बंधित तथ्य 
लिएंडर पेस का यह तीसरा यूएस ओपन टेनिस प्रतियोगिता और कुल आठवां पुरुष युगल खिताब है. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2006 में चेक गणराज्य के मार्टिन डैम के साथ और वर्ष 2009 में चेक गणराज्य के ही लुकास डलोही के साथ मिलकर खिताब जीत था. इसके अतिरिक्त  लिएंडर पेस छह बार मिश्रित युगल का ख़िताब जीता है. वह कुल 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.




0 comments:

Post a Comment