भारत ने यूएनआरडब्ल्यूए को फिलीस्तीनी शरणार्थियों के लिए एक मिलियन डॉलर की सहायता दी-(09-sep-2013) CURRENT affair

| Monday, September 9, 2013
भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को फिलीस्तीनी शरणार्थियों को भोजन और दवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक मिलियन डॉलर की सहायता राशि 4 सितम्बर 2013 को दी.
यह वित्तीय सहायता संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को भारत द्वारा प्रत्येक वर्ष दी जाने वाली वार्षिक सहायता के एक भाग के रूप में दी गई. संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से स्वैच्छिक योगदान से वित्त पोषित संस्था है.
संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए)
वर्ष 1948 के अरब-इजरायल संघर्ष के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा के संकल्प 302 (IV) 8 दिसम्बर 1949 के तहत संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) की स्थापना की गई. इसका कार्य फिलीस्तीनी शरणार्थियों के लिए राहत कार्य करना है. संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी द्वारा जॉर्डन, लेबनान, सीरिया और कब्जे वाले फिलीस्तीनी क्षेत्र में 5 मिलियन पंजीकृत फिलीस्तीनी शरणार्थियों के लिए सहायता और सुरक्षा प्रदान करता है. संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी मध्य पूर्व में 5 मिलियन पंजीकृत फिलिस्तीन शरणार्थियों को बुनियादी सेवाएं- शिक्षा, स्वास्थ्य, राहत और सामाजिक सेवाएं प्रदान करता है.




0 comments:

Post a Comment