उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रोमेश भण्डारी का अग्नाशय में कैंसर के कारण निधन- (09-SEP-2013) CURRENT affair

| Monday, September 9, 2013
उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रोमेश भण्डारी का अग्नाशय में कैंसर के कारण गुड़गांव के मेदान्ता अस्पताल में 8 सितंबर 2013 को निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. वह 1950 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी थे. 

रोमेश भण्डारी से संबधित मुख्य तथ्य 
रोमेश भण्डारी को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के दौरान वर्ष 19 जुलाई 1996 से  17 मार्च 1998 तक राज्य के राज्यपाल रहे. वह दिल्ली, अंडमान और निकोबार के उप-राज्यपाल और त्रिपुरा तथा गोवा में राज्यपाल भी रहे. 

वह 1950 में न्यूयॉर्क के भारतीय वाणिज्य दूतावास में उप वाणिज्य दूत के तौर पर भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए थे. वह वर्ष 1985 में विदेश सचिव भी रहे. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सेवानिवृत्ति के बाद भंडारी को कांग्रेस के विदेश प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया था.
 
रोमेश भंडारी का जन्म 29 मार्च 1928 को लाहौर में हुआ था. रोमेश भंडारी के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी है.


What: निधन


0 comments:

Post a Comment