भारतीय अमेरिकी कविता शुक्ला को अपने नवोन्मेषी डिजाइन फ्रेशपेपर हेतु इंडेक्स डिजाइन पुरस्कार-(09-sep-2013) CURRENT affair

| Monday, September 9, 2013
भारतीय अमेरिकी कविता शुक्ला को अपने नवोन्मेषी डिजाइन फ्रेशपेपर हेतु इंडेक्स डिजाइन पुरस्कार सितम्बर 2013 के माह के पहले सप्ताह में प्रदान किया गया. कविता शुक्ला के डिजाइन ने होम वर्ग में जीत हासिल की, उनके डिजाइन की सादगी और लागत प्रभावशीलता के साथ जूरी प्रभावित हुई.
कविता शुक्ला से संबंधित मुख्य तथ्य
कविता शुक्ला भारतीय मूल की अमेरिकी नागरित हैं. पांच विजेताओं में से एक 17 वर्ष की कविता शुक्ला ने वर्ष 2010 में एक सामाजिक उद्यम, फेनुग्रीन की स्थापना की थी. फेनुग्रीन के उत्पाद अमेरिका में उपलब्ध है.
इंडेक्स डिजाइन पुरस्कार
इंडेक्स डिजाइन पुरस्कार के तहत 500000 यूरो की धन राशि प्रदान की जाती है. इंडेक्स डिजाइन पुरस्कार प्रत्येक दूसरे वर्ष कोपनहेगन में ऐसे श्रेष्ठ नवोन्मेष के लिए दिया जाता है, जो दुनिया के सामने आ रही समस्यों का समाधान पेश करता हो. यह पुरस्कार पांच श्रेणियों- बॉडी, होम, काम, प्ले और कम्युनिटी में दिया जाता है.
विदित हो कि इंडेक्स डिजाइन पुरस्कार की ज्यूरी के अध्यक्ष मिकल हालस्ट्रप ने एक बयान में कहा है, फ्रेशपेपर सरल, कम तकनीकी तथा वहनीय है जो नए बाजारों में कारगर साबित हो सकता है.



0 comments:

Post a Comment