उपराष्ट्रपति मोहम्म्द हामिद
अंसारी ने नई दिल्ली में एक समारोह में अनेक विशिष्ट व्यक्तियों को कैपिटल
फाउंडेशन पुरस्कार 7 सितम्बर
2013
को
प्रदान किए.
कैपिटल फाउंडेशन पुरस्कार
कैपिटल फाउंडेशन पुरस्कार
कैपिटल फाउंडेशन सोसायटी द्वारा प्रदान किए जाते हैं. कैपिटल फाउंडेशन पुरस्कार कई
श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं.
कैपिटल फाउंडेशन पुरस्कार
प्राप्त करने वालों की सूची
• उपराष्ट्रपति ने कैपिटल
फाउंडेशन जस्टिस वी आर कृष्णा अय्यर पुरस्कार विज्ञान में असाधारण योगदान के लिए
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री एस जयपाल रेड्डी को
प्रदान किया.
• असाधारण सांसद के रूप में योगदान के लिए राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली को कैपिटल फाउंडेशन पुरस्कार प्रदान किया गया.
• कैपिटल फाउंडेशन जस्टिस पी एन भगवती पुरस्कार मानवाधिकार एवं कानूनी शिक्षा में असाधारण योगदान के लिए डॉ ललित भसीन को दिया गया.
• पर्यावरण संरक्षण में असाधारण योगदान के लिए विजय पंजवानी को उपराष्ट्रपति ने कैपिटल फाउंडेशन जस्टिस कुलदीप सिंह पुरस्कार प्रदान किया.
• असाधारण सांसद के रूप में योगदान के लिए राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली को कैपिटल फाउंडेशन पुरस्कार प्रदान किया गया.
• कैपिटल फाउंडेशन जस्टिस पी एन भगवती पुरस्कार मानवाधिकार एवं कानूनी शिक्षा में असाधारण योगदान के लिए डॉ ललित भसीन को दिया गया.
• पर्यावरण संरक्षण में असाधारण योगदान के लिए विजय पंजवानी को उपराष्ट्रपति ने कैपिटल फाउंडेशन जस्टिस कुलदीप सिंह पुरस्कार प्रदान किया.
विदित हो कि इसके अलावा
उपराष्ट्रपति ने विभिन्न श्रेणियों में भी पुरस्कार प्रदान किए. सार्वजनिक
स्वास्थ्य एवं धूम्रपान विरोधी अभियान के लिए केरल उच्च न्यायालय के पूर्व
न्यायाधीश डॉ के नारायण कुरुप को, पंजाबी भाषा, संस्कृति और परंपरा हेतु
मंजीत सिंह को, सैन्य
सेवा एवं नेतृत्व के लिए लेफ्टिनेंट जनरल सैय्यद अता हसनैन को, आर्थोपैडिक्स हेतु मेजर जनरल
डॉ नरेश चंद्र अरोड़ा को तथा विधि प्रकाशनों के लिए एम जी अरोड़ा को पुरस्कार प्रदान
किया गया.
0 comments:
Post a Comment