एशियाई पैरालंपिक समिति ने भारतीय पैरालंपिक समिति को मान्यता प्रदान की- (08-sep-2013) CURRENT affair

| Sunday, September 8, 2013
एशियाई पैरालंपिक समिति (एपीसी) ने राव इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता वाली भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) को मान्यता प्रदान की. इस बात की घोषणा भारतीय पैरालंपिक समिति ने 6 सितम्बर 2013 को की. पीसीआई को जल्द ही जर्मनी में स्थित अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) से मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
पीसीआई ने लंदन पैरालंपिक प्रकरण के बाद महासंघ में कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण 26 मई 2013 को मध्यावधि चुनाव कराए थे. आचार संहिता के अनुसार नए चुनाव कराए गए जिसमें सरकारी पर्यवेक्षक और सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने हिस्सा लिया था. पैरालंपिक खेलों के दौरान भारतीय अधिकारी खेल गांव में रहे थे जबकि कोचों और एस्कॉर्ट्स को अपने खर्चे पर बाहर रहने हेतु कहा गया था.
विदित हो कि भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) को खेल मंत्रालय से भी पत्र मिला जिसमें चुनावों को मान्यता दी गई.
भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई)
भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) पैरालंपिक खेलों और अन्य पैरालंपिक एथलेटिक खेलों के लिए भारतीय खिलाड़ियों के चयन हेतु जिम्मेदार संस्था है. भारतीय पैरालंपिक समिति पर इन खेलों के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के प्रबंधन की भी जिम्मेदारी है. इस संस्था की स्थापना वर्ष 1992 में फिजिकली हैंडीकैप्ड स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के रूप में की गई थी.




0 comments:

Post a Comment