पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ पर देशद्रोह के आरोप तय-(01-APR-2013) C.A

| Tuesday, April 1, 2014
पाकिस्तान की एक अदालत ने 31 मार्च 2014 को  पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर देशद्रोह का आरोप तय किया.

पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ पर वर्ष 2007 में गैर कानूनी रूप से संविधान को निलंबित करने और आपातकाल लगाने का आरोप है. जिसके कारण उनपर अदालत ने देशद्रोह का आरोप किया.

पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ पाकिस्तान के पहले सेना प्रमुख रहे व्यक्ति हैं, जिनके ख़िलाफ़ देशद्रोह के मामले में मुक़दमा चल रहा है.

विदित हो कि परवेज मुशर्रफ़ वर्ष 2001 से वर्ष 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे. 

परवेज मुशर्रफ़ से संबंधित मुख्य तथ्य:-

जन्म 11 अगस्त 1943 को दिल्ली में

पाकिस्तान के 13 वें आर्मी प्रमुख ( वर्ष 1998 से वर्ष 2007तक)  

पाकिस्तान के दसवें राष्ट्रपति (वर्ष 2001 से वर्ष 2008 तक)


0 comments:

Post a Comment