पुस्तक ‘क्रूसेडर ऑर कॉन्सपिरेटर? कोलगेट एंड अदर ट्रुथस’ में रंजीत सिन्हा पर आरोप लगाया गया-(14-APR-2013) C.A

| Monday, April 14, 2014
क्रूसेडर ऑर कॉन्सपिरेटर? कोलगेट एंड अदर ट्रुथस: पीसी पारख 

क्रूसेडर ऑर कॉन्सपिरेटर? कोलगेट एंड अदर ट्रुथस’ (Crusader or Conspirator? Coalgate and Other Truths) नामक पुस्तक भारत के पूर्व कोयला सचिव पीसी पारख द्वारा अंग्रेजी भाषा में लिखी गई है. इस पुस्तक में लेखक पीसी पारख ने सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय को खुश करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की है.
पुस्तक के अनुसार सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने कोयला खान आवंटन में साजिश के मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का उल्लेख क्यों नहीं किया जबकि संबंधित मामले में अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री ने ही किया था. पीसी पारख ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि उनसे प्रधानमंत्री कार्यालय ने कभी किसी मामले में कोई सिफारिश नहीं की और न ही कोई दबाव डाला.

विदित हो कि सीबीआई ने ओडिशा में एक कोयला खान आबंटन में कथित तौर पर हिंडाल्को का पक्ष लेने के आरोप में पीसी पारख के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


0 comments:

Post a Comment