भारतीय मूल के राजीव सूरी नोकिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं अध्यक्ष नियुक्त-(30-APR-2013) C.A

| Wednesday, April 30, 2014
फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट कंपनी नोकिया ने 29 अप्रैल 2014 को भारतीय मूल के राजीव सूरी को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं अध्यक्ष नियुक्त किया.

नोकिया के सीईओ एवं अध्यक्ष नियुक्त होने के पूर्व 46 वर्षीय राजीव सूरी नोकिया सॉल्यूशन एंड नेटवर्कके प्रमुख पद पर थे. राजीव ने स्टिफन एलोप की जगह ली है, जोकि वापस माइक्रोसॉफ्ट में कार्यकारी सह अध्यक्ष (डिवाइस ग्रुप) के पद पर लौट गए.

राजीव सूरी मंगलौर विश्वविद्यालय (कर्नाटक) से ग्रेजूएट हैं तथा राजीव सूरी ने किसी तरह का पीजी या एमबीए कोर्स नहीं किया है. भारत में सूरी ने आरपीजी ग्रुप एवं आइसीएल में काम काम किया था. 

विदित हो कि नोकिया ने अपना हैंडसेट मोबाइल कारोबार सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनी माइक्रोसाफ्ट को सितंबर 2013 में 7.2 अरब अमेरिकी डॉलर में बेच दिया था.


0 comments:

Post a Comment