एडमिरल राबिन के धवन को भारतीय नौसेना का 22वां अध्यक्ष नियुक्त किया गया-(18-APR-2013) C.A

| Friday, April 18, 2014
एडमिरल आरके धवन (राबिन के धवन) पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम एडीसी को भारतीय नौसेना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.  मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने इनके नियुक्ति की मंजूरी 17 अप्रैल 2014 को प्रदान की. यह क्रम में 22वें अध्यक्ष हैं. एडमिरल राबिन के धवन ने एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी (डीके जोशी) का स्थान लिया.
एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी (डीके जोशी) ने नौसेना पनडुब्बी आईएनएस सिन्धुरत्न में हुए हादसे के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नौसेना अध्यक्ष पद से 26 फरवरी 2014 को इस्तीफा दे दिया था. एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी (डीके जोशी) के इस्तीफे के बाद से ही एडमिरल राबिन के धवन भारतीय नौसेना के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे थे.
 
एडमिरल राबिन के धवन इस पद पर नियुक्त होने वाले 20वें भारतीय हैं. भारत के प्रथम नौसेना प्रमुख जॉन टैलबोट सेविनम हॉल (John Talbot Savignac Hall) थे.

पश्चिमी कमान के कमांडर शेखर सिन्हा वरिष्ठता के क्रम में राबिन के धवन से वरिष्ठ हैं.
 
नौसेना प्रमुख के पद पर एडमिरल राबिन के धवन का कार्यकाल मई 2016 तक है.
 
राबिन के धवन से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
एडमिरल राबिन के धवन नौसेना में 1 जनवरी 1975 में शामिल हुए. 
वह नेविगेशन और डायरेक्शन के विशेषज्ञ हैं. 
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से शिक्षा हासिल करने के बाद उन्होंने अमेरिका के नेवल वार कालेज में प्रशिक्षण प्राप्त किया.
एडमिरल राबिन के धवन जंगी पोत आईएनएस खुकरी, आईएनएस रंजीत, आईएनएस दिल्ली की कमान संभाल चुके हैं और पश्चिमी नौसेनिक कमान में चीफ स्टाफ ऑफिसर रहे हैं.
वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमांडेट भी रहे हैं.


0 comments:

Post a Comment