अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने इंडियन सुपर लीग की आठ फ्रेंचाइजी की घोषणा की-(17-APR-2013) C.A

| Thursday, April 17, 2014
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की आठ फ्रेंचाइजी के नाम 13 अप्रैल 2014 को घोषित किये. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की आठ फ्रेंचाइजी के मालिकों का निर्णय प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से किया गया. आईएसएल का आयोजन सितंबर - नवंबर 2014 में किया जाना है.
प्रतिस्पर्धी बोली के दौरान आठ फुटबॉल टीमों में से प्रत्येक प्रत्येक विजेता बोलीदाता ने प्रत्येक टीम के लिए 10 वर्षों के अनुबंध के लिए लगभग 25 मिलियन डॉलर का भुगतान किया. प्रत्येक टीम का आधार मूल्य 12 करोड़ रुपये था एवं सभी आठ टीमों को खरीदने के लिए 120 करोड़  रुपए खर्च किये गए. सर्वाधिक भुगतान कोलकाता टीम को 18 करोड़ का किया गया.
आईएसएल के फ्रेंचाईज़ी की सूची
•    दिल्ली: समीर मनचंदा की अगुवाई वाला डेन नेटवर्क
•    बेंगलुरु: सन समूह
•    गोवा: वीडियोकान के वेणुगोपाल धूत, दत्ताराज सालगांवकर और श्रीनिवास वी डेम्पो  
•    गुवाहाटी: जान अब्राहम व शिलांग लाजोंग 
•    कोच्चि: सचिन तेंडुलकर और पीवीपी वेंचर्स
•    कोलकाता: सौरव गांगुली, हर्षवर्धन नोटिया, एटलेटिको मैड्रिड, संजीव गोयनका व उत्सव पारेख
•    मुंबई: रणबीर कपूर और बिमल पारेख
•    पुणे: कपिल वधावन और वधावन समूह के धीरज वधावन के साथ सलमान खान
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के बारे में
यह आई लीग के बाद एक अतिरिक्त प्रमुख टूर्नामेंट हैं. भारत में यह इंडियन प्रीमियर लीग व अन्य पेशेवर लीग के तर्ज पर बनाया गया हैं. इसमें मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जो की रुपर्ट मुर्डोक की न्यूयॉर्क स्थित 21st सेंचुरी फॉक्स इंक की एक इकाई हैं, और खेल एजेंसी आईएमजी वर्ल्डवाइड इंक की बराबर हिस्सेदारी हैं.
आईएसएल का उद्देश्य भारत को 2026 के फुटबॉल विश्व कप के लिए अर्हता दिलाने में मदद करना है. वर्तमान में भारत फीफा विश्व रैंकिंग में 145 वें स्थान पर है.
कुछ बड़े खिलाड़ियों जैसे मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्टार ड्वाइट योर्क, आर्सेनल के पूर्व खिलाड़ी  और फ्रेंच स्टार थिएरी हेनरी, अर्जेंटीना के पूर्व स्ट्राइकर हेर्नन क्रेस्पो और पूर्व स्वीडिश स्टार फ्रेड्रिक ल्जुन्ग्बेर्ग के इंडियन सुपर लीग से जुड़ने की संभावना हैं.


0 comments:

Post a Comment