हवाई उड़ान के दौरान सेलफोन के उपयोग की डीजीसीए द्वारा अनुमति दी गई-(25-APR-2013) C.A

| Friday, April 25, 2014
राष्ट्रीय रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (एनटीईएस) ने 23 अप्रैल 2014 को रेल संबंधी पुछताछ हेतु एक मोबाईल एप्लीकेशन जारी की.   
एनटीईएस द्वारा जारी मोबाईल एप्लीकेशन की मदद से रेल यात्री अब अपने मोबाइल फोन एवं कम्प्यूटर पर किसी रेलगाड़ी के पहुंचने और रवाना होने के संभावित समय के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही साथ इस एप की मदद से रेल यात्री यह भी पता लगा सकते हैं कि कोई रेलगाड़ी मौजूदा समय में किस जगह पर है.

एनटीईएस द्वारा जारी मोबाईल एप्लीकेशन की मुख्य तकनीकी विशेषताएं 
 
एनटीईएस द्वारा जारी नई मोबाइल एप्लीकेशन में स्पॉट योर ट्रेनफीचर है जिसके जरिए ट्रेन की मौजूदा स्थिति, उसके किसी विशेष स्टेशन पर पहुंचने और रवानगी का संभावित समय पता किया जा सकता है. वहीं  ‘ट्रेन शेड्यूलफीचर रेलगाड़ी की पूरी समय सारणी मुहैया कराएगा. ट्रेन बिटवीन स्टेशंसफीचर की मदद से रेल नेटवर्क पर दो स्टेशनों के बीच उपलब्ध सभी रेलगाड़ियों की सूची के बारे में पता लगाया जा सकेगा. इस मोबाइल एप्लीकेशन में कैंसल्ड ट्रेन्स’’ का विकल्प भी है, जो उन सभी रेलगाड़ियों की जानकारी देगा जो रद्द हो गई हैं.

विदित हो कि एनटीईएस द्वारा जारी यह एप्लीकेशन वर्तमान में विंडो 8.0 फोन एवं कम्प्यूटर पर उपलब्ध होगा जिसे बाद में अन्य मोबाइल प्लेटफार्म के लिए भी विकसित किया जाएगा.


0 comments:

Post a Comment