स्टेनिस्लास वावरिंका ने मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब जीता-(21-APR-2014) C.A

| Monday, April 21, 2014
स्विट्जरलैंड के पुरुष टेनिस खिलाड़ी स्टेनिस्लास वावरिंका ने अपने ही देश के रोजर फेडरर को 4-6, 7-6, 6-2 से पराजित कर मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब 20 अप्रैल 2014 को जीता. 

तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेनिस्लास वावरिंका का यह पहला मोंटे कार्लो मास्टर्स और ओवरऑल सातवां एटीपी खिताब है. जबकि स्विट्जरलैंड के ही रोजर फेडरर इस टूर्नामेंट के फाइनल में चौथी बार पहुंचे.
सेमीफाइनल में स्टेनिस्लास वावरिंका ने स्पेन के डेविड फेरर को जबकि रोजर फेडरर ने विश्व के नम्बर दो खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को पराजित किया था.
 
पुरूष युगल का खिताब अमेरिका के ब्रायन बंधुओं - बॉब व माइक की जोड़ी ने जीता. उन्होंने क्रोएशिया के इवान डोडिग व ब्राजील के मार्सेलो मेलो को पराजित किया.
स्टेनिस्लास वावरिंका से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
स्टेनिस्लास वावरिंका स्विटजरलैंड के पुरुष टेनिस खिलाड़ी हैं.
स्टेनिस्लास वावरिंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस 2014 के पुरुष एकल वर्ग का ख़िताब जीता.    
स्टेनिस्लास वावरिंका ने जनवरी 2014 में दूसरी बार एटीपी चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2011 में यह खिताब जीता था.
यह उनके कॅरियर का 7वां एटीपी खिताबी जीत है.  
स्टेनिस्लास वावरिंका को मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता जीतने के समय विश्व टेनिस रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त है. 
स्टेनिस्लास वावरिंका अक्टूबर 2013 में स्विस इंडोर बासेल में रोजर वेसेलिन से पराजित हुए. 
वह वर्ष 2013 के यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे.


0 comments:

Post a Comment