दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री ने एक यात्री जहाज की दुर्घटना के बाद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया-(29-APR-2013) C.A

| Tuesday, April 29, 2014
दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री, चुंग हॉन्ग वॉन (Chung Hong-won), ने एक यात्री जहाज की दुर्घटना के बाद नैतिकता के आधार पर 27 अप्रैल 2014 को अपने पद इस्तीफा दिया. प्रधानमंत्री के इस्तीफे को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क गेयून हाई (Park Geun-hye) ने स्वीकार कर लिया.
क्यों दिया इस्तीफा?
सेवोल (Sewol) नामक एक यात्री जहाज 16 अप्रैल 2014 को दक्षिण कोरिया के दक्षिणी-पश्चिमी तट के पास समुद्र में डूब गया था. यह जहाज पश्चिमी सोल के इंचन बंदरगाह से जेजू द्वीप के लिए रवाना हुआ था. इस जहाज पर कुल 476 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर स्कूल के छात्र व शिक्षक थे.
इस घटना के बाद, सरकार के द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे राहत कार्यों को लेकर काफी आलोचना की जा रही थी, जिसके प्रतिउत्तर में प्रधानमंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इस तरह की घटना को रोकन एवं घटना के पश्चात राहत कार्यों की उचित व्यवस्था के नाकाम होने की स्थिति में वे इस्तीफा दे रहे हैं.


0 comments:

Post a Comment