भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरभ घोषाल को दातो एलेक्स ली पुरस्कार 2013 मिला-(27-APR-2013) C.A

| Sunday, April 27, 2014
भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरभ घोषाल ने 24 अप्रैल 2014 को दातो एलेक्स ली पुरस्कार 2013’ (Dato Alex Lee Award 2013) जीता. उनका चयन एशियाई स्क्वैश महासंघ (Asian Squash Federation, एएसएफ) ने वर्ष 2013 में सबसे अच्छे एशियाई पुरुष खिलाड़ी के लिए किया.
इसके अलावा भारतीय पुरुष टीम को आउटस्टैंडिंग टीम ऑफ द इयर 2013 का एएसएफ अवॉर्ड’ (ASF Award for being the Outstanding Men’s Team of The Year 2013) भी दिया गया. भारतीय पुरुष टीम में घोषाल, हरिन्दरपाल संधू, रमित टंडन, महेश मानगांवकर के साथ कोच साइरस पोचा और गौतम दास थे.
 
पुरस्कार समारोह 15 जून 2014 को हांगकांग में आयोजित किया जाएगा. 

सौरभ घोषाल को विश्व चैंपियनशिप 2013 में भारतीय टीम का नं. 1 रैंक का खिलाड़ी चुना गया था. वर्ल्ड ओपन में वह क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे. 15वीं रैंक के साथ वह एशियाई पुरुषों में सबसे उच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं. इससे पहले भारतीय टीम फ्रांस में हुई विश्व चैंपियनशिप में अब तक का सबसे अच्छा स्थान, सातवां स्थान हासिल किया था.


0 comments:

Post a Comment