दुनिया के सबसे उम्रदराज पुरुष आर्टुरो लिकाटा का 111 वर्ष की उम्र में इटली में निधन-(30-APR-2013) C.A

| Wednesday, April 30, 2014
गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉ‌र्ड्स से सम्मानित दुनिया के सबसे उम्रदराज पुरुष आर्टुरो लिकाटा का 111 वर्ष की उम्र में 24 अप्रैल 2014 को इटली में निधन हो गया. उस समय उनकी उम्र 111 वर्ष 357 दिन थी.
आर्टुरो लिकाटा को 28 फरवरी 2014 को दुनिया के सबसे उम्रदराज पुरुष का गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड खिताब प्रदान किया गया था. गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड के एडिटर इन चीफ क्रैग ग्लेंडे के अनुसार आर्टुरो लिकाटा का जन्म राइट बंधुओं की पहली उड़ान से पूर्व 2 मई 1902 को दक्षिणी इटली के शहर एना में हुआ था. वे 111 वर्ष की उम्र से अधिक के महज चार जीवित लोगों में से एक थे. बाकी तीन महिलाएं हैं.

लिकाटा के घर में उनके सात बच्चे, आठ पोते-पोतियां और चार परपोते हैं. उनकी पत्नी रोजा की मौत वर्ष 1980 में 78 साल की उम्र में हो गई थी. गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्ड्स के अनुसार वर्तमान में जापान की 115 वर्ष की महिला मिसाओ ओकावादुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति हैं. उनका जन्म 5 मार्च 1899 को हुआ था.


0 comments:

Post a Comment