बेनफिका ने चार वर्ष बाद 33वां पुर्तगाली लीग फुटबॉल खिताब जीता-(25-APR-2013) C.A

| Friday, April 25, 2014
बेनफिका ने ओल्हानेंसे को 2-0 से हराकर चार वर्ष बाद पुर्तगाली फुटबॉल लीग (33वां) का खिताब 21 अप्रैल 2014 को जीत लिया. बेनफिका ने अपना घरेलू खिताब वर्ष 2009-10 में जीता था. 

इस प्रतियोगता में बेनफिका ने लीग में 11 सीधे गेम जीतकर खिताब अपने नाम किया. बेनफिका की 11वीं क्रमिक लीग जीत ने उन्हें दो गेम शेष रहते दूसरे स्थान पर रही टीम पर सात अंकों की अजेय बढ़त दिला दी.
बेनफिका पुर्तगाली कप के फाइनल और यूरोपा लीग तथा पुर्तगाली लीग कप के सेमीफाइनल्स में भी पहुँची थी.

बेनफिका और पोर्टो ने लिस्बन की टीम द्वारा आखिरी बार 2001-02 में जीतने के बाद लीग के खिताब पर एकाधिकार जमाया.

बेनफिका से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
बेनफिका लिस्बन, पुर्तगाल स्थित एक पुर्तगाली बहु-खेल क्लब है. क्लब मुख्यत: अपनी पेशेवर फुटबॉल टीम के लिए जाना जाता है. क्लब की स्थापना 28 फरवरी 1904 को हुई थी. 

यह पुर्तगाल का सर्वाधिक समर्थित क्लब है और दुनिया में विशालतम प्रशंसक-आधार रखता है. बेनफिका आय की दृष्टि से दुनिया का छबीसवां सबसे अमीर फुटबॉल क्लब है.


0 comments:

Post a Comment