लेखक रस्किन बांड पद्म भूषण से सम्मानित-(29-APR-2013) C.A

| Tuesday, April 29, 2014
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 26 अप्रैल 2014 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में लेखक रस्किन बांड, अभिनेता परेश रावल, टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस समेत 56 गणमान्य व्यक्तियों को पद्म सम्मान से सम्मानित किया.
योग का दुनिया भर में प्रचार-प्रसार करने के लिए जाने-माने योग गुरु बेल्लूर कृष्णामाचार सुंदराजा अइयंगर को पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया. वहीं क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह, लेखिका अनीता देसाई और चित्रकार सुनील दास पद्म सम्मान पुरस्कार समारोह में नहीं पहुंच सके. 
राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार राष्ट्रपति ने 1 पद्म विभूषण, 11 पद्म भूषण और 44 पद्मश्री सम्मान प्रदान किये. जिनमें जाने-माने वैज्ञानिक पी. बलराम, टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, लेखक रस्किन बांड, जस्टिस दलवीर भंडारी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव तिरुमलचारी रामासामी को पद्म भूषण सम्मान दिया गया. इनके साथ ही साथ मैनेजमेंट गुरु मृत्युंजय बी. अथरैया, कृषि वैज्ञानिक मडप्पा महादेवप्पा, इसरो के चेयरमैन के. राधाकृष्णन, आइआइटी दिल्ली के प्रोफेसर विनोद प्रकाश शर्मा, लेखक व शिक्षाशास्त्री गुल मोहम्मद शेख को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. गुजराती विश्वकोष के संस्थापक दिवंगत धीरूभाई प्रेमशंकर ठाकेर को भी पद्म भूषण से नवाजा गया.
विदित हो कि वर्ष 2014 के पद्म सम्मान के लिए कुल 127 व्यक्तियों के नाम की घोषणा हुई थी. जिनमें 66 लोगों को 31 मार्च 2014 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया गया.


0 comments:

Post a Comment