भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव आगंतुक कार्यक्रम 2014 का आरंभ किया-(17-APR-2013) C.A

| Thursday, April 17, 2014
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने 15 अप्रैल 2014 को चुनाव आगंतुक कार्यक्रम (ईवीपी), 2014 का शुभारंभ किया. ईवीपी, 2014 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की साझेदारी से दक्षिण-दक्षिण सहयोग की एक पहल के रूप में प्रारंभ किया गया है.
इसके प्रारंभ होने के दिन नामीबिया से सात वरिष्ठ अधिकारियों ने ईवीपी, 2014 में अपनी भागीदारी की शुरुआत कर्नाटक राज्य के लिए रवाना होकर की जहाँ 17 अप्रैल, 2014 को चुनाव होने हैं.
ईवीपी, 2014 में हिस्सा लेने के लिए बीस देशों की चुनाव प्रबंधन निकायों से पचास विदेशी प्रतिनिधि लोकसभा चुनाव 2014 के प्रथम दृष्ट्या अनुभव के लिए भारत का दौरा करेंगे.
प्रतिनिधियों को उनके आगमन के समय के आधार पर चार समूहों में विभाजित किया गया है. इन चार समूहों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारत की चुनाव प्रणाली और लोकसभा चुनाव 2014 से बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके पश्चात् चिह्नित चुनाव स्थलों का दौरा एवं भारतीय निर्वाचन आयोग से संवाद किया जाएगा.
चुनाव आगंतुक कार्यक्रम, 2014 ने चुनाव क्षेत्र की यात्रा के माध्यम से विदेशी प्रतिनिधियों को   प्रथम दृष्ट्या अनुभव प्रदान करने के लिए देश में चार चुनाव क्षेत्रों की पहचान की हैं. ये कर्नाटक (17 अप्रैल), उत्तर प्रदेश (24 अप्रैल), पश्चिम बंगाल (30 अप्रैल) और हिमाचल प्रदेश (7 मई) हैं.
यह पहली बार हैं की भारत निर्वाचन आयोग इतने बड़े स्तर एवं एक संरचित कार्यक्रम के तहत अन्य देशों के प्रतिनिधिओं के लिए चुनाव दौरा आयोजित करवा रहा हैं.

भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आगंतुक कार्यक्रम, 2014 संबंधी सूचना पत्रक के अनुसार कुल 20 देशों के लगभग 50 प्रतिनिधियों का दौरा निश्चित किया गया.
राज्य
जिस देश से प्रतिनिधि आ रहे हैं
प्रतिनिधिओं की अनुमानित संख्या
17 अप्रैल 2014
कर्नाटक
(बेंगलुरु, मैसूर) 
नामीबिया
7 अधिकारी
24 अप्रैल  2014
उत्तर प्रदेश
(आगरा)
नाइजीरिया
लेसेथो
मलेशिया
मॉरिशस
म्यांमार
1 अधिकारी
चुनाव आयुक्त + 1
चुनाव आयुक्त + 1
मुख्य चुनाव आयुक्त
चुनाव आयुक्त

30 अप्रैल 2014
पश्चिमी बंगाल
(हावड़ा)
नेपाल
14 अधिकारी
7 मई 2014



हिमाचल प्रदेश
(शिमला)
अरब लीग के देश
(सीरिया, मिस्र, सऊदी अरब, ट्यूनीशिया, मोरक्को, सोमालिया, फिलिस्तीन, इराक और ओमान)
युगांडा
 केन्या
भूटान

15 अधिकारी  


1 अधिकारी
1 अधिकारी
1 अधिकारी

बीस देश जो जिनके प्रतिनिधि चुनाव आगंतुक कार्यक्रम, 2014 के तहत भारत की यात्रा पर आएँगे उनमें नामीबिया, नाइजीरिया, लेसोथो, मलेशिया, मारीशस, म्यांमार, नेपाल, युगांडा, केन्या, भूटान और अरब राज्य लीग के कुछ सदस्य देशों (सीरिया, मिस्र, सऊदी अरब, ट्यूनीशिया, मोरक्को, सोमालिया, फिलिस्तीन, इराक और ओमान) शामिल हैं.


0 comments:

Post a Comment