वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान देश में वस्तुओं का कुल निर्यात 312.3 अरब डॉलर का रहा-(18-APR-2013) C.A

| Friday, April 18, 2014
वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान  देश में वस्तुओं का कुल निर्यात 312.3 अरब डॉलर का रहा जोकि वित्त वर्ष 2012-13 की तुलना में 3.98 प्रतिशत अधिक है. वाणिज्य मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2013-14 के लिए 325 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया था. वित्त वर्ष 2013-14 के मार्च माह में निर्यात में 3.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वाणिज्य मंत्रालय ने इससे सम्बंधित आंकड़े 11 अप्रैल 2014 को जारी किए.
आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2013-14 के आयात में वित्त वर्ष 2012-13 की तुलना में 8.11 प्रतिशत की गिरावट रही. इस दौरान कुल 450.9 अरब डॉलर का आयात किया गया. 

आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2013-14 में आयात में आई गिरावट के कारण व्यापार घाटे में वित्त वर्ष 2012-13 की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत की कमी रही. व्यापार घाटा वित्त वर्ष 2013-14 में घटकर 138.5 अरब डॉलर रह गया, जो पिछले तीन साल में सबसे कम है.
 
वित्त वर्ष 2013-14 में प्रमुख क्षेत्रों का निर्यात उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने से कुल निर्यात में अच्छी बढ़ोतरी नहीं हो सकी.

वित्त वर्ष 2013-14 में जेम्स व ज्वैलरी के निर्यात में वित्त वर्ष 2012-13 की तुलना में 8.82 प्रतिशत की गिरावट रही. वस्तुओं के कुल निर्यात में जेम्स व ज्वैलरी की हिस्सेदारी लगभग 15 प्रतिशत है.  

वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान इंजीनियरिंग क्षेत्र के निर्यात में 8.49 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई जो कि निर्धारित लक्ष्य 10 प्रतिशत से कम है.  वस्तुओं के कुल निर्यात में इंजीनियरिंग क्षेत्र की हिस्सेदारी लगभग 20 प्रतिशत है. 

वित्त वर्ष 2013-14 में पेट्रोलियम व पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में 0.01 प्रतिशत की जबकि इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में 5.87 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

वित्त वर्ष 2013-14 में फार्मा क्षेत्र के निर्यात में 1.20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.


0 comments:

Post a Comment