एचडीएफसी ने एक दिन में रक्त संग्रह का विश्व रिकॉर्ड बनाया-(22-APR-2013) C.A

| Tuesday, April 22, 2014
ग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) बैंक ने एक ही दिन में रक्त संग्रह का विश्व रिकॉर्ड बनाया. रक्तदान शिविर का आयोजन बैंक ने 6 दिसंबर 2013 को आयोजित किया था. रिकॉर्ड गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ.
कैंप में देश भर में 709 स्थानों पर लगाए गए 1115 रक्तदान शिवरों में 61902 लोगों ने हिस्सा लिया. इस कैंप को एक ही दिन में सबसे बड़े कैंप लगाने के लिए गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली है.
इसके साथ एचडीएफसी इस प्रकार की मान्यता हासिल करने वाला पहला कॉरपोरेट फर्म बन गया है. इससे पहले साल 2010 में महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टी शिव सेनाने रक्तदान शिविर आयोजित करने पर गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई थी.
एचडीएफसी बैंक ने ये पहल 2007 में शुरु की थी जिसमें 4000 लोगों ने इसमें स्वेच्छा से शामिल हुए थे. उसके बाद से शिविर का आकार और महत्ता लगातार बढ़ी है. साल 2012 में बैंक ने 75000 प्रतिभागियों से 61611 यूनिट रक्त जमा किया था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक देश को उसकी जनसंख्या के एक फीसदी के बराबर रक्त के न्यूनतम स्टॉक की जरूरत होती है. इसका मतलब है भारत को 12 मिलियन इकाई रक्त की जरूरत है. इसमें होने वाली कमी सड़क दुर्घटनाओं और आघात, जटिल गर्भधारण, कैंसर के मीरज और रक्त संबंधी अन्य बीमारियां जैसे थैलेसीमिया और बड़ी सर्जरी कराने वाले लोगों खासा असर पड़ता है.


0 comments:

Post a Comment