सुजलॉन समूह ने बिग स्काई विंड फार्म को एवरपावर विंड होल्डिंग्स को बेचा-(17-APR-2013) C.A

| Thursday, April 17, 2014
सुजलॉन समूह ने अमेरिका में इलिनॉइस में सामरिक महत्व के 240 मेगावाट क्षमता के बिग स्काई विंड फार्म को एवरपावर विंड होल्डिंग्स को बेच दिया. सुजलॉन समूह ने इसकी जानकारी 9 अप्रैल 2014 को दी. सुजलॉन ग्रुप ने एडिसन मिशन एनर्जी से बिग स्काई विंड फार्म को 2 अप्रैल 2014 को खरीदा था. यह सौदा कितने में हुआ, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी. 

सुजलॉन समूह ने अमेरिकी में सुजलॉन समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी सुजलॉन विंड एनर्जी कार्प (एसडब्ल्यूईसीओ) के द्वारा इस फार्म को खरीदा था.

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड 
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड भारत में स्थित एक वैश्विक पवन ऊर्जा कम्पनी है. सुजलॉन कंपनी की स्थापना तुलसी तंती द्वारा वर्ष 1995 में की गई थी. बाजार में हिस्सेदारी के मामले में, यह कंपनी एशिया में चौथी सबसे बड़ी विंड टरबाइन निर्माता कम्पनी और विश्व में 8वीं सबसे बड़ी कंपनी है. निवल मूल्य के मामले में, यह दुनिया की सबसे मूल्यवान पवन ऊर्जा कम्पनी है. 

इसका मुख्यालय पुणे में  स्थित है. यह कंपनी भारत के राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है.


0 comments:

Post a Comment