सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे 72वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित-(26-APR-2013) C.A

| Saturday, April 26, 2014
मुंबई में 24 अप्रैल 2014 को आयोजित एक समारोह में सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे  को ‘72वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कारसे सम्मानित किया गया. भारत रत्न प्राप्तकर्ता सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने अन्ना हजारे को पुरस्कार प्रदान किया.
सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे के साथ ही साथ कई अन्य लोगों को भी ‘72वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कारसे सम्मानित किया जिसमें संगीतज्ञ जाकिर हुसैन,फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर शामिल है.
 
विदित हो कि 72वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह का यह आयोजन इसका रजत जयंतीआयोजन वर्ष था.

विजेताओं की विस्तृत सूची एवं वर्ग  

संगीत के क्षेत्र में- तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन और पंढरीनाथ कोल्हापुरे
रंगमंच (थिएटर) और सिनेमा श्रेणी के लिए- ऋषि कपूर
सामाजिक जागरूकता के लिए - अन्ना हजारे 
वर्ष का सर्वश्रेष्ट ड्रामा (बेस्ट ड्रामा ऑफ द ईयर) - छपा काटा
रंगमंच व्यक्तित्व श्रेणी के लिए- अनामिका और रसिका संस्था के संस्थापक दिनेश पेडानेकर और मुक्ता बर्वे 
मराठी सिनेमा और रंगमंच श्रेणी के लिए- शिवाजी सतम
समाज सेवा श्रेणी के लिए -मिराज विद्यार्थी सिंह
साहित्य श्रेणी के लिए-आनंद यादव
मीडिया वर्ग के लिए- अनंत दीक्षित और प्रकाश बाल
 
मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कारसे संबंधित मुख्य तथ्य 

मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कारसंगीत और फिल्मों में अतुलनीय योगदान देने वालों को सम्मानित करने हेतु लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर की स्मृति में वर्ष 1999 में शुरू किया गया था. इस पुरस्कार के तहत विजेता को 101001 रुपये की नगद राशि, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. 
यह पुरस्कार समारोह प्रतिवर्ष 24 अप्रैल (दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि) को आयोजित की जाती है.


0 comments:

Post a Comment