भारत ने मिसाइल रोधी पृथ्वी डिफेंस वीइकल (पीडीवी) का सफल परीक्षण किया-(28-APR-2013) C.A

| Monday, April 28, 2014
भारत ने 27 अप्रैल 2014 को अधिक ऊंचाई से अपनी ओर दागी गयी लम्बी दूरी की मिसाइल को नष्ट करने करने में सक्षम मिसाइल रोधी पृथ्वी डिफेंस वीइकल (पीडीवी) का ओडिशा के व्हिलर द्वीप तट से सफल परीक्षण किया.
मिसाइल रोधी पृथ्वी डिफेंस वीइकल (पीडीवी) को व्हिलर द्वीप के समन्वित परीक्षण स्थल स्थित प्रेक्षपण पैड संख्या 4 से पहली बार अपने लक्ष्य पर निशाना लगाने के लिए प्रक्षेपित किया गया. जो पूरी तरह सफल रहा.
विदित हो कि यह नई मिसाइल रोधी (इंटरसेप्टर) पृथ्वी डिफेंस वीइकल (पीडीवी) दुश्मन की ओर से अधिक ऊंचाई से आने वाली मिसाइल के खिलाफ एक सुरक्षा ढाल के रूप में विकसित की गई है. जो पृथ्वी मिसाइल का ही एक संशोधित संस्करण है.


0 comments:

Post a Comment