कतर स्थित दोहा बैंक और एचएसबीसी बैंक ओमान के मध्य समझौता-(24-APR-2013) C.A

| Thursday, April 24, 2014
कतर स्थित दोहा बैंक ने एचएसबीसी बैंक ओमान के साथ 21 अप्रैल 2014 को एक समझौता किया. इस समझौते के तहत दोहा बैंक को भारत स्थित एचएसबीसी बैंक, ओमान के बैंकिंग व्यापार को खरीदना है. इस करार के तहत एचएसबीसी बैंक ओमान की भारत स्थित बैंकिंग इकाई में कार्यरत सभी कर्मचारियों को दोहा बैंक में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

एचएसबीसी बैंक ओमान, एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी की एक अनुषंगी है. एचएसबीसी बैंक ओमान में एचएसबीसी होल्डिंग्स की 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.

एचएसबीसी बैंक ओमान की जिस बैंकिंग इकाई का अधिग्रहण किया जाना है, उसकी केवल दो शाखाएं हैं. इस इकाई की कुल परिसंपत्तियां 31 दिसंबर 2013 को 3.5 अरब रूपए थीं.  

विदित हो कि दोहा बैंक का गठन वर्ष 1978 में किया गया था और उसने अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग सेवा सहित बैंकिंग व्यावसाय 15 मार्च 1979 में शुरू किया था.


0 comments:

Post a Comment